जमीन विवाद में पूर्व पार्षद को रिश्तेदार ने जान से मारने की धमकी दी, मारने के लिए हासिया लेकर दौड़ा

oplus_0

oplus_0

उज्जैन। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र स्थित पीपलीनाका चौराहे पर ढांचा भवन के पूर्व पार्षद मांगीलाल कड़ेल को जमीन विवाद के चलते उनके ही रिश्तेदार ने जान से मारने की धमकी दी। विवाद होने पर आरोपी उन पर हासिया लेकर मारने दौड़ा। पुलिस ने कड़ेल की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

टीआई विवेक कनौडिया ने बताया शनिवार की सुबह ११ बजे पीपलीनाका चौराहे पर शौचालय के सामने पार्षद मांगीलाल कड़ेल से उनके जीजा के भाई कमल राठी ने गाली गलोज की और नारियल काटने का हसिया उठाकर मारने दौड़ा। पुलिस ने बताया कि पुश्तैनी जमीन को लेकर पूर्व पार्षद का विवाद उनके जीजा गोविंद राठी के भाई से हुआ है। दरअसल पूर्व पार्षद मांगू कड़ेल के जीजा गोविंद राठी की २७ बीघा पुश्तैनी जमीन पानबिहार में है। इस जमीन का अभी बंटवारा नहीं हुआ है।इसके बावजूद जीजा के भाई कमल राठी ने जमीन पर अपने नाम का बोर्ड लगा दिया। बोर्ड लगाने की बात पूर्व पार्षद के जीजा गोविंद राठी ने उन्हें बताई और ऐसा करने से उसे मना करने की बात कही। इस पर कड़ेल ने जीजा के भाई कमल राठी को फोन लगाया। फोन पर उसने अभद्रता की और मिलने के लिए पीपलीनाका चौराहे पर बुलाया। जब वे पीपलीनाका चौराहे पर अपने बेटे कुंदन के साथ पहुंचे तो यहां कमल राठी आया और आते से गाली-गलोज शुरू कर दी। मना करने पर उसने नारियल पानी वाले के यहां से नारियल काटने का हासिया उठाकर मारने के लिए दौडा़। जाते समय वह बोलकर गया कि यदि जमीन को लेकर बीच में कुछ बोला तो जान से मार देगा। इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया। पुलिस ने पूर्व पार्षद की शिकायत पर कमल राठी केे खिलााफ प्रकरण दर्ज किया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।