दूध डेयरी के कर्मचारी का अपहरण, 25 हजार फिरौती मांगी

Screenshot_2025-06-03-13-51-43-66_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12

 पुलिस आई तो लालपुल के पास छोड़कर भागे आरोपी

उज्जैन। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित कार्तिक मेला ग्राउंड से सोमवार शाम डेयरी पर काम करने वाले कर्मचारी का तीन लोगों ने मारपीट कर अपहरण कर लिया। वो उसे कार में बैठाकर घुमाते रहे और छोड़ने के लिए 25 हजार रुपए फिरौती मांगी। मामला पुलिस तक पहुंचने की जानकारी लगने पर आरोपी उसे लालपुल के पास छोड़ कर भाग गए। पुलिस ने अपहरण कर फिरौती मांगने सहित मारपीट व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

टी आई गगन बादल ने बताया गोनसा का रहने वाला राहुल पिता राजेश बामनिया उम्र 26 वर्ष के डी गेट स्थित चैतन्य दूध डेयरी पर काम करता है। सोमवार को वह डेयरी से काम कर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में कार्तिक मेला ग्राउंड पर रहने वाला ऋतिक माली उसके तीन अन्य साथियों के साथ आया और राहुल को रोककर जबरदस्ती कार में बैठा लिया। उन्होंने कार में बैठाकर राहुल से मारपीट की और बोले कि जिंदा बचना चाहता है तो 25 हजार रुपए देना पड़ेंगे। राहुल ने अपनी जान बचाने के लिए डेयरी संचालक चैतन्य को फोन लगाया और घटना की जानकारी देकर छुड़ाने के लिए आग्रह किया। चैतन्य ने उसके कर्मचारी के अपहरण की घटना पुलिस को बताई, और पुलिस लेकर बुलाए गए स्थान के लिए रवाना हुए। जब डेयरी संचालक के द्वारा पुलिस को साथ लाने की बात आरोपियों को पता चली तो उन्होंने राहुल को लालपुल के पास छोड़ कर भाग गए।

 

सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही पुलिस

पुलिस ने आरोपियों की तलाश की लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए। कार के नंबर के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। यह भी बात सामने आई है कि राहुल का ऋतिक से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद था। इसी के चलते उसने वसूली के लिए राहुल का अपहरण कर मारपीट की। पुलिस मामले में जांच कर रही है।