उज्जैन में स्काईडाइविंग महोत्सव; परिंदों की तरह आसमान में उड़ेंगे लोग, 3 माह तक चलेगा रोमांचक करतब!

demo pic
मध्यप्रदेश में लोग परिंदों की तरह आसमान में उड़ सकेंगे। महाकाल की नगरी उज्जैन में शुरु हो रहे स्काई डाइविंग फेस्टिवल में यह नजारा दिखाई देगा। यह रोमांचक करतब पूरे 3 माह तक चलेगा जिसमें करीब 1 हजार लोग शामिल हो सकते हैं। प्रदेश को एडवेंचर हब बनाने के लिए एमपी टूरिज्म ने यह पहल की है। यहां प्रशिक्षित स्काई डाइवर के मदद से स्काई डाइविंग कराई जाएगी जोकि पूर्णतः सुरक्षित भी होगी।
एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एमपी टूरिज्म बोर्ड का स्काई डाइविंग फेस्टिवल का यह चौथा संस्करण होगा। उज्जैन में पर्यटकों को 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर महाकाल की नगरी को देखने का रोमांचकारी अनुभव मिल सकेगा। उज्जैन में पिछले साल करीब साढ़े 5 करोड़ पर्यटक आए थे, इसलिए आयोजन के लिए उज्जैन का चयन किया गया है। इसके अलावा यहां एयर स्पेस खाली है और मौसम भी अनुकूल रहता है। स्काई डाइविंग का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। इसके लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और 100 से अधिक लोगों ने बुकिंग करा ली है।