इंदौर; 12 साल बाद गुरुसिंघ सभा को मिला नया अध्यक्ष!

इंदौर के सिख समाज की गुरुसिंघ सभा के चुनाव के नजीते शुक्रवार शाम घोषित हुए। सभा के अध्यक्ष पद का चुनाव मोनू भाटिया ने 1550 वोटों से जीत लिया। उन्हे 4305 वोट मिले। उनके प्रतिद्वंदी रिंकू भाटिया को 2750 वोट ही मिले। उन्होंने खंडा पैनल के बैनर तले चुनाव लड़ा था।
बीते 12 साल से रिंकू भाटिया भाटिया सभा के अध्यक्ष थे। इस बार भी सभा के चुनाव को लेकर कई कानूनी पेंच थे। मतदाता सूची का मामला कोर्ट तक पहुंचा। सुप्रीम कोर्ट तक याचिका लगाई गई, लेकिन 12 साल बाद चुनाव हुए और मोनू ने इस बार बाजी मार ली। सभा के चुनाव गुरुवार को हुए थे।
चार स्थानों पर हुई वोटिंग में 63 प्रतिशत मतदान हुआ था। चुनाव में 11हजार 687 वोटरों में से 7 हजार 422 वोटरों ने वोट डाले थे। इन वोटों की गिनती अमरदास हाल में सुबह दस बजे से शुरू हुई।
मोनू भाटिया शुरुआत से ही आगे चल रहे थे और अंतिम वोट गिने जाने तक उन्होंने अपनी बढ़त बरकरार रखी। सचिव पद पर बंटी भाटिया 1750 वोटों से चुनाव जीत गए। जीत के बाद मतगणना स्थल पर जश्न शुरू हो गया। अध्यक्ष बने मोनू भाटिया को उनके समर्थकों ने फूल मालाएं पहनाई। समर्थकों ने ढोलक की थाप पर भांगड़ा भी किया।