उज्जैन; पुलिस को देखकर नाले में कूदा चाकूबाज; पैर में आ गई मोच, ईलाज के बाद पुलिस ने निकाला जुलुस!

Screenshot (191)

महाकाल लोक के पास ऑटो चालक को चाकू मारने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। वह बडनगर रोड पर भैरूपुरा में छिपा हुआ था। मुखबीर से सूचना मिलने के बाद जब पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा था। आनन-फानन में वह नाले में गिर गया। इसकी वजह से उसके बायें पैर में मोच आ गई। पुलिस ने उसके पैर में पट्टा बंधवाने के बाद उसका जुलूस निकाला।

टीआई नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश है महाकाल क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी के चलते आरोपी का जुलूस निकाला। पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम शिवपाल नामक ऑटो चालक को रेहान पिता नूर इलाही निवासी आदर्श नगर ने महाकाल लोक के पास चाकू मारकर घायल कर दिया था। शिवपाल अब भी जिला अस्पताल में भर्ती हैं।