इंदौर: भंवरकुंआ में बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या!

DAEW-860x484

मध्य प्रदेश के इंदौर में मंगलवार रात 20 साल के बीटेक स्टूडेंट ने हॉस्टल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक छात्र रजत सोनी मंदसौर जिले का रहने वाला था. इंदौर में भंवरकुआ इलाके के एक हॉस्टल में रहता था. छात्र दो महीने की छुट्टी के बाद हॉस्टल लौटा था. इंदौर की सेज यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था. घटना रात करीब 9 बजे की है. रजत की मां इंदौर में आंगनवाड़ी वर्कर हैं.

जानकारी के मुताबिक, हॉस्टल ने अन्य छात्रों ने कहा कि शाम के वक्त रजत की मां का उनके पास कॉल आया और उन्होंने बताया कि वह कॉल नहीं उठा रहा है. इसके बाद जब दोस्त हॉस्टल के कमरे में उसे देखने के लिए गए और दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद दोस्त ने हॉस्टल में रहने वाले अन्य लड़कों को बुला लिया. जब दरवाजा खोलकर देखा तो रजत रूम में लटक रहा था. उसने चादर से फंदा बनाकर पंखे से फांसी लगाई थी. इसके बाद छात्रों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी