सीहोर में ‘पंचायत’ वेब सीरीज के चौथे सीजन की शूटिंग; चौथे सीजन में क्या नया होगा?

Screenshot (246)

ओटीटी प्लेटफॉर्म में धूम मचाने वाली वेबसीरीज पंचायत के चौथे सीजन की शूटिंग शुरु हो गई है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी बेहतरीन कहानी और अद्भुत अभिनय के लिए चर्चित वेब सीरीज ‘पंचायत’ का चौथा सीजन इन दिनों सीहोर जिले के अलग-अलग स्थानों पर बड़े जोर-शोर से शूट किया जा रहा है।

अक्टूबर के अंत में शूटिंग शुरू हुई थी, जो अब तक ग्राम पंचायत महोडिया, चांदबड़ और निपानिया जैसे गांवों में हो चुकी है। सीरीज के प्रशंसक इस सीजन के रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं, और इसके अगले साल रिलीज होने की संभावना जताई जा रही है।

साल 2025 में रिलीज हो सकता है पंचायत का चौथा सीजन

सीहोर में शूट हो रही पंचायत-4 की सीजन अगले साल 2025 में रिलीज कर सकते हैं। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अभी तक आए सीजन के आधार से देखा जाए तो साल 2025-26 में वेबसीरीज को रिलीज किया जा सकता है।

ग्रामीणों को भी मिलेगा एक्टिंग करने का मौका

शूटिंग के दौरान सीहोर के आसपास के लोगों को भी सीरीज में काम करने का मौका मिला है। कई ग्रामीणों को वोटर बनाया गया है तो कई लोगों को पुलिस, पत्रकार जैसे रोल दिया गया है। पिछले सीजन में भी करीब 80 लोगों को वेबसीरीज में छोटे-छोटे रोल दिए गए हैं।

फुलेरा गांव असल में महोडिया

पंचायत सीरीज के पहले, दूसरे, और तीसरे सीजन में यूपी का फुलेरा गांव दिखाया गया है। जिसकी शूटिंग सीहोर के फुलेरा गांव की महोडिया पंचायत में हुई है। वेबसीरीज के दूसरे पार्ट भी सीहोर की अलग-अलग जगहों पर ही शूट किए जा रहे हैं।

चौथे सीजन में क्या नया होगा?

‘पंचायत’ के चौथे सीजन में दर्शकों को कई प्रमुख सवालों के जवाब मिल सकते हैं, जिनका इंतजार पिछले सीजन से था। सबसे अहम सवाल यह था कि प्रधान जी को गोली किसने मारी थी। इसके अलावा, पंचायती चुनाव के दौरान गांव में होने वाली राजनीति और सरगर्मियों को भी इस सीजन में प्रमुखता से दिखाया जा सकता है। ऐसे में दर्शकों को राजनीति, साजिश और रहस्यों से भरी कहानी का पूरा आनंद मिलने वाला है।