उज्जैन; जिंदा है ईमानदारी, रिक्शा वाले ने लौटाया रुपयों और जेवरों से भरा बैग!

रिक्शा चालक
मध्य प्रदेश के उज्जैन में ई-रिक्शा चालक ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है। दरअसल दमोह से शादी समारोह में शामिल होने आए परिवार की महिला रिक्शा में अपना बैग भूल गई। बैग में ज्वेलरी, कैश व आईडी कार्ड रखे थे। रिक्शा चालक को जैसे ही महिला का बैग उसके रिक्शा में रखा मिला तो उसने तत्काल पुलिस अधिकारी को सूचना दी।
दमोह से शादी समारोह में शामिल होने आए टंडन परिवार की महिला सदस्य सुनीता टंडन ने बताया कि, वे लोग शहनाई गार्डन में शादी समारोह में शामिल होने आए है। सोमवार को गार्डन से ई-रिक्शा में बैठकर पानदरिबा गए थे। पानदरिबा पहुंचने के बाद पता चला कि उनका बैग ई-रिक्शा में भूल गए। सवारी छोड़ने के बाद ई-रिक्शा भी चला गया था। बैग में सोने का एक तौला का हार व 15 हजार नगद और आई कार्ड व अन्य जरूरी कागज रखे थे।
खोजबीन के बाद वे लोग खाराकुंआ थाने रिपोर्ट करने पहुंचे थे। इसी दौरान थाने पर फोन आया कि उनका पर्स मिल गया है। इसके बाद थाना क्षेत्र के सीएसपी ओमप्रकाश मिश्रा भी वहां पहुंच गए थे। अधिकारी की मौजूदगी में सुनीता को दस मिनट में उनका पर्स वापस मिल गया।
ई-रिक्शा चालक ने पुलिस को दी सूचना
ई-रिक्शा चालक इमरान अहमद ने बताया कि गार्डन से सवारी लेकर पानदरिबा छोडने के बाद मैने गुदरी चौराहे से दूसरी सवारी बैठाई तो बैठने वाली सवारी ने बताया कि गाड़ी में किसी का पर्स रह गया है। मैने पर्स लेकर डिक्की में रखा और सीएसपी और पुलिस को पर्स मिलने की सूचना दी। इसके बाद पर्स लेकर वह थाने पहुंचा जहां टंडन परिवार के सदस्य मौजूद थे। पर्स मिलने के बाद महिला यात्री सुनीता टंडन ने रिक्शा चालक इमरान की प्रशंसा करते हुए को इनाम भी दिया।