हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में किए बाबा के दर्शन!

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्म आरती के दौरान आज हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बाबा महाकाल के दर्शन करने भगवान के दर्शनों का लाभ लिया और इस दिव्य भस्म आरती के दर्शन कर वे यहां से रवाना हो गए।
हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री गुरुवार सुबह कालों के कल बाबा महाकाल के दरबार में भस्म आरती देखने पहुंचे, जहां उन्होंने लगभग दो घंटे तक रुक कर बाबा महाकाल के निराकार स्वरूप के प्रदर्शन किए और उसके बाद भगवान का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान उन्होंने अपनी सादगी का परिचय दिया और सामान्य तरीके से पूजन अर्चन करते दिखाई दिए।