नए साल में शुरू होगी इंदौर से भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान!

इंदौर से इंडिगो एयरलाइंस जल्दी ही भुवनेश्वर के लिए नई उड़ान शुरू करने जा रहा है। इस फ्लाइट से जगन्नाथ पुरी की यात्रा करने वाले लोगों का सफर आसान हो जाएगा। अभी तक इंदौर से भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान नहीं थी। जनवरी में नई उड़ान की तैयारी है। हालांकि अभी कंपनी ने शेड्यूल जारी नहीं किया है।
इस उड़ान की लंबे समय से मांग की जा रही थी। बता दें कि इंदौर से काफी यात्री जगन्नाथ पुरी जाते हैं। इंदौर से जगन्नाथपुरी के लिए हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन है, लेकिन वह काफी समय लेती है। इंदौर से भुवनेश्वर या जगन्नाथपुरी के लिए यात्री हैदराबाद या दिल्ली से होकर जाते हैं, लेकिन सफर काफी महंगा हो जाता है और समय भी ज्यादा लगता था। भुवनेश्वर से जगन्नाथपुरी डेढ़ घंटे में पहुंचा जा सकता है।