15 को स्वर्ण जयंती सभागार में सोशल मीडिया कॉन्फ्लूएंस का आयोजन

Screenshot_2024-12-12-11-09-44-57_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

उज्जैन।
विश्व संवाद केंद्र मालवा और पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन
उज्जैन। विश्व संवाद केंद्र मालवा और पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला विक्रम विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में १५ दिसंबर को सोशल मीडिया कॉन्फ्लूएंस-२०२४ का आयोजन विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में होगा।जिसमें उज्जैन सहित संपूर्ण मालवा क्षेत्र के १५०० से अधिक सोशल मीडिया एनफ्लूएंसर तथा एक्टिविस्ट प्रतिभागी के रूप में शामिल होंगे। आयोजन में विभिन्न विषय विशेषज्ञ तथा वैचारिक योद्धाओं से संवाद करेंगे।
विश्व संवाद केंद्र मालवा के सचिव प्रणव पैठणकर और पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला के समन्वयक डॉ. सुशील कुमार शर्मा के अनुसार राष्ट्र प्रथम के भाव और समाज परिवर्तन में हमारी भूमिका को स्पष्ट करने के उद्देश्य से उज्जैन सोशल मीडिया कॉन्फ्लूएंसल-२०२४ का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन का शुभारंभ 15 दिसंबर को सुबह 9 बजे होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्र म विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अर्पण भारद्वाज करेंगे। इस अवसर पर देश के ख्यातनाम व्यक्तित्व सम्मिलित होंगे।
चार  सत्रों में अलग-अलग विषयों पर देश के ख्यात एनफ्लूएंसर संवाद करेंगे
उज्जैन सोशल मीडिया कॉन्फ्लूएंस-२०२४ का आयोन चार सत्रों में होगा। जिसमें देश के चार प्रमुख ऐसे सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर आ रहे है जिनकी सोशल मीडिया पर अपनी पहचान है। ये सभी इनफ्लूएंसर अलग-अलग विषयों पर सत्रों को संबोधित करेंगे।वक्ता के रूप में अश्विनी उपाध्याय,वरिष्ठ अधिवक्ता सर्वाेच्च न्यायालय, अभिनव खरे, लेखिका एवं शिक्षाविद दीपाली पाटवदकर और तृप्ति श्रीवास्तव विभिन्न विषयों पर संवाद करेंगे।