ग्वालियर में कांग्रेस नेत्री के पति को बदमाशों ने गोली मारी; हमला करके उनकी गाड़ी लेकर हुए फरार बदमाश!

Screenshot (341)

ग्वालियर: जिला पंचायत सदस्य संजू जाटव के पति को चार बदमाशों ने गोली मार दी और उनकी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए। गजराज जाटव के पीठ में दो गोली लगी है जिस कारण से वह घायल हो गए हैं। घायल गजराज जाटव को इलाज के लिए ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना बिजौली थाना क्षेत्र के ग्राम रतवाई के पास की है।

अस्पताल में भर्ती घायल गजराज जाटव ने बताया है कि वो शुक्रवार देर रात मुरार क्षेत्र में थे और सुमावली जा रहे थे। तभी उनके जानने वाला एक युवक बंशराज धनोलिया आया और अपने तीन साथियों के साथ रतवाई गांव छोड़ने की बात कही। जिन्हें उन्होंने गाड़ी में बैठा लिया।

घायल गजराज जाटव ने बताया कि जब गाड़ी रतवाई गांव रोड पर पहुंची तभी तीनों ने बंदूक निकाली। यह देखकर उन्होंने गाड़ी का ब्रेक लगाया और गेट से कूद गए। गाड़ी में बैठे बदमाशों ने उन पर तीन गोलियां चलाईं जिनमें से दो गोलियां उनकी पीठ में लगीं। इसके बाद बदमाश मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने गजराज जाटव की गाड़ी को बरामद कर लिया है और फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

मामले की जानकारी देते हुए एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि गजराज जाटव को चार लोगों ने गोली मारी है। उनकी शिकायत पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

पत्नी पूर्व जनपद अध्यक्ष रह चुकी हैं

ग्वालियर के महाराजपुरा आदित्यपुरम के रहने वाले गजराज सिंह जाटव की पत्नी संजू जाटव जिला पंचायत सदस्य और पूर्व में जनपद अध्यक्ष रह चुकी हैं।