भोपाल: कर्ज से परेशान ASI ने किया सुसाइड!

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भदाभदा स्थित बटालियन के रहने वाले एएसआई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका शव गैरेज में फांसी के फंदे पर झूलता मिला। जब लोगों ने उन्हें मृत देखा तो तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को तुरंत पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सुसाइड नोट में बताई आत्महत्या की वजह
बता दें कि ASI अनिल नागेराव स्टेट गैरेज में पदस्थ थे। जिन्होंने कर्ज से परेशान होकर सुसाइड कर लिया। इस बात का खुलासा पुलिस ने मौके पर मिले सुसाइड नोट से किया। 55 वर्षीय अनिल नागेराव लंबे समय से कर्ज के कारण मानसिक तनाव में थे। जिसकी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।