जयगुरुदेव नाम बोलेगा तो कोई ना कोई सहारा मिल जाएगा

उज्जैन।जयगुरुदेव नाम प्रभु का है और संकट में जयगुरुदेव नाम से प्रभु को पुकारने पर खुद रक्षा करने के लिए आने वाले इस समय के पूरे समर्थ सन्त सतगुरु, उज्जैन वाले दुःखहर्ता बाबा उमाकान्त जी महाराज ने बताया कि महापुरुष जब नाम को जगाते हैं तब प्रभु से जोड़ देते हैं और उस नाम से जब उसको पुकारते हैं तब वह मदद करता है। तो ‘जयगुरूदेव’ नाम प्रभु का नाम है, इस नाम में शक्ति है, ताकत है। आप कहीं भी मुसीबत में पड़ जाओ, जानमाल बचने की कोई भी उम्मीद ना हो तब आप दस बार ‘जयगुरुदेव’ बोलना तो कोई ना कोई मदद, कोई ना कोई सहारा आपको मिल जाएगा।

आप भी सुनिए दूसरे देश के बॉर्डर वाले क्षेत्रों में रहने वालों के लिए क्या विशेष बात कही पूज्य महाराज जी ने।